क्राइम// चौपहिया वाहन की चपेट में आकर बच्ची की मौत
प्रतिनिधि, हंसडीहादुमका-हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना सीमा से पहले पोड़ैयाहाट थाना अंर्तगत डांडे मोड़ के समीप चारपहिया वाहन की चपेट में आकर एक आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गयी. हालांकि धक्का लगने पर उक्त वाहन के चालक ने मामला तूल पकड़ता देख घायल बच्ची चांदनी एवं उसकी मां को लेकर इलाज […]
प्रतिनिधि, हंसडीहादुमका-हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना सीमा से पहले पोड़ैयाहाट थाना अंर्तगत डांडे मोड़ के समीप चारपहिया वाहन की चपेट में आकर एक आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गयी. हालांकि धक्का लगने पर उक्त वाहन के चालक ने मामला तूल पकड़ता देख घायल बच्ची चांदनी एवं उसकी मां को लेकर इलाज के लिये हंसडीहा पहुंचा़, जहां बच्ची की मौत हो गयी़ बाद में बच्ची की मौत की जानकारी पाकर वाहन चालक अपने वाहन को लेकर भाग गया़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्ची प्राइवेट स्कूल से पढाई कर अपना गांव कमराडोल जा रही थी़ इसी दौरान तेज गति से जेएच05 8093 नंबर के चार पहिया वाहन ने उसे धक्का मार दिया़ शव को हंसडीहा थाना से पौड़ैयाहाट थाना ले जाया गया़ पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.