एक ही बाइक पर चार लोगों का बैठना साबित हुआ जोखिम भरा/चारो घायल, एक की हालत नाजुक

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट थाना अंतर्गत देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क स्थित गुरूनाथ पहाड़ के समीप सड़क हादसे में चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. ऐन मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सरैयाहाट अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एतवारी राय (18), गुडू राय (20), पिरनदेव राय (22) एवं मुकेश राय (18) शामिल हैं. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:05 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट थाना अंतर्गत देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क स्थित गुरूनाथ पहाड़ के समीप सड़क हादसे में चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. ऐन मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सरैयाहाट अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एतवारी राय (18), गुडू राय (20), पिरनदेव राय (22) एवं मुकेश राय (18) शामिल हैं. सभी घायल इसी थाना के लोधरा गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. घायलों में पिरनदेव राय की हालत नाजुक बनी हुई है. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. जिसे चिकित्सक ने बाहर रेफर कर दिया है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि चारों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोठिया से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में गुरूनाथ पहाड़ के निकट असंतुलित होकर सामने आ रही दूसरे मोटरसाइकिल से टकरा गये और जख्मी हो गये.————-फोटोसरैयाहाट- क्षतिग्रस्त बाईकघायल चारो की स्टांप तस्वीरें.

Next Article

Exit mobile version