रामगढ़. रामगढ़ थाना बाजार में बीती रात पुलिस ने अवैध लकड़ी से लदी बैलगाड़ी जब्त कर लिया है. बांझी गांव से रामगढ़ बाजार आ रही इस बैलगाड़ी में करीब दस पीस गम्हार की लकड़ी की गद्दी से लदा था. बैलगाड़ी से ले जा रहे हलीम अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि बैलों को स्थानीय लोगों के बीच जिम्मानामा देकर सौंप दिया गया. गिरफ्तार चालक ने पुलिस को बताया कि यह लकड़ी बांझी गांव के राम अवतार साह की है. मामले में गश्ती दल के रामदेव बाड्रा के बयान पर पुलिस ने चालक के अलावे लकड़ी मालिक राम अवतार साह के खिलाफ भादवि की धारा 379,411 के तहत मामला दर्ज किया है.
क्राईम// अवैध लकड़ी लदा बैलगाड़ी जब्त
रामगढ़. रामगढ़ थाना बाजार में बीती रात पुलिस ने अवैध लकड़ी से लदी बैलगाड़ी जब्त कर लिया है. बांझी गांव से रामगढ़ बाजार आ रही इस बैलगाड़ी में करीब दस पीस गम्हार की लकड़ी की गद्दी से लदा था. बैलगाड़ी से ले जा रहे हलीम अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है