13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल निर्माण संघर्ष समिति ने की बैठक// शिकारीपाड़ा को मिले अनुमंडल का दरजा

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा को अनुमंडल का दर्जा देने को लेकर अनुमंडल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष राम रंजन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास को अनुमंडल की स्थापना को लेकर एक प्रार्थना पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय होने के […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा को अनुमंडल का दर्जा देने को लेकर अनुमंडल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष राम रंजन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास को अनुमंडल की स्थापना को लेकर एक प्रार्थना पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय होने के साथ-साथ अंचल व प्रखंड मुख्यालय भी है. उन्होंने बताया कि रानीश्वर व काठीकुंड प्रखंड के बीच स्थित इस प्रखंड में आदिवासी, पहाडि़या, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक सहित अन्य समुदायों का बसो-बास है. साथ ही यहां उच्च विद्यालय, महाविद्यालय व पत्थर उद्योग, कोयले की खान व कोयला का भंडार का बड़ा स्त्रोत है. बैठक में अनिल राणा, सुफल टुडू, मदन मुर्मू, पुसन आहड़ी, गोपी चांद मरांडी, सोमलाल हेंब्रम, अब्दुल अजीज, नइक अंसारी, राजेश पाल आदि उपस्थित थे. ………………….चिकित्सा कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कारप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाझारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक मंगलवार को डाक बंगला परिसर में हुई. अध्यक्ष दिप्ती रानी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 12 महिला कर्मचारियों के 10 माह से लंबित मानदेय पर चिंता जतायी गई. साथ ही कर्मचारियों ने वेतन भुगतान नहीं होने व अन्य समस्याओं को लेकर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया. मौके पर सचिव प्रेमलता हेंब्रम, जिलामंत्री अजय कुमार साह, जनार्दन पाठक, मंजू कुमारी टुडू, गणेश मंडल, परमीला मुर्मू, नमिता साहा, संतोषिनी हेंब्रम, रेखा मंडल आदि मौजूद थे. …………………….फोटो18 शिकारीपाड़ा-2डाक बंगला परिसर में बैठक करते कर्मचारीगण……………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें