पारा शिक्षकों ने फूंका बीइइओ का पूतला

प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ के पारा शिक्षक संघ द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर चौक में बीइइओ रंजीत चौधरी का पुतला दहन किया. शिक्षकों को परेशान करने के अलावा कई पारा शिक्षकों के दो वर्षों से मानदेय रोकने, आर्थिक शोषण करने, सभी स्कूलों में बन रहे किचन शेड के मामले में सभी शिक्षकों के आर्थिक शोषण तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:05 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ के पारा शिक्षक संघ द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर चौक में बीइइओ रंजीत चौधरी का पुतला दहन किया. शिक्षकों को परेशान करने के अलावा कई पारा शिक्षकों के दो वर्षों से मानदेय रोकने, आर्थिक शोषण करने, सभी स्कूलों में बन रहे किचन शेड के मामले में सभी शिक्षकों के आर्थिक शोषण तथा चार माह से पारा शिक्षकों का मानदेय लंबित रखने के अलावा 4 फरवरी को गुरुगोष्ठी का बहिष्कार करने के मामले में शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र साह व सचिव घनश्याम साह को विद्यालय सचिव पद से हटाने तथा वेतन रोकने सहित अन्य मामले शामिल हैं. पारा शिक्षकों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया बीइइओ ने अगर 15 दिनों के अंदर इन सारे मामले को वापस नहीं लिया, तो संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर माणिक महतो, उज्ज्वल कुमार, हरेकृष्ण सिंह, घनश्याम साह, राजेंद्र साह आदि मौजूद थे. ……………..फोटो18 रामगढ़-1………………..फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल आजरामगढ़. प्रखंड के बंदरजोरा पंचायत के तेलियाडीह मैदान में महिला व पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला जायेगा. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच बुधवार को हुआ. महिला वर्ग में सुसनिया व पेटारपहाड़ी तथा पुरुष वर्ग में गंडक व तेलियाडीह की टीम फाइनल में पहुंची. फाइनल मुकाबले में विजयी प्रतिभागियों के बीच प्रखंड प्रमुख शिवलाल मरांडी के हाथों पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. मौके पर विधायक सीता सोरेन, ऋषिराज सिंह, राकेश चौधरी, प्रमुख शिवलाल मरांडी, अशोक मंडल, नंदलाल राउत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version