संवाददाता, दुमकाजिला पत्थर उद्योग संघ ने बंद पड़े क्रशर व्यवसाय को लेकर उठाये गये विभागीय कदम पर खुशी जतायी है. संघ के नेता व प्रदेश संयोजक राणा राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि जो निर्देश राज्य सरकार ने अभी जारी किया है, वह राहत प्रदान करने वाला है. जल्द ही शत-प्रतिशत क्रशर व्यवसायी आवेदन देकर तथा वैध लाइसेंस प्राप्त कर अपना व्यवसाय चालू करेंगे. सरकार बड़े क्रशर प्लांटों की तरह स्टेट हाइवे से दूरी को 200 मी से घटा कर सौ मीटर करे. क्रशर औद्योगिक क्षेत्रों को इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित किया जाना चाहिए तथा उद्योग के बेहतर संचालन के लिए सुरक्षा के साथ-साथ समुचित बिजली एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन का साथ मिलने पर अगले तीन महीनें में सारे क्रशर व्यवसायी मानक के अनुरूप अपने प्लांट को संचालित करते नजर आयेंगे. श्री सिंह ने कहा कि खनन के मामलों में जिला स्तर पर उपायुक्त सर्वेसर्वा होते हैं. ऐसे में यह पहल भी होनी चाहिए कि सारी व्यवस्था राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम पर काम करे. इससे क्रशर व्यवसायियों का दोहन-शोषण भी बंद हो जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि संघ की वर्तमान कमेटी भंग कर दी गयी है. क्षेत्रीय इकाईयों का चुनाव संपन्न कराने के बाद जिला इकाई का चुनाव कराया जायेगा. मौके पर प्रत्युषधर झा एवं सुरेंद्र द्विवेदी मौजूद थे.————————फोटो18 डीएमके-क्रशर———————-
क्रशर औद्योगिक क्षेत्र को इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित करने की मांग// पत्थर व्यवसायियों ने पानी-बिजली व सुरक्षा की भी उठायी मांग
संवाददाता, दुमकाजिला पत्थर उद्योग संघ ने बंद पड़े क्रशर व्यवसाय को लेकर उठाये गये विभागीय कदम पर खुशी जतायी है. संघ के नेता व प्रदेश संयोजक राणा राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि जो निर्देश राज्य सरकार ने अभी जारी किया है, वह राहत प्रदान करने वाला है. जल्द ही शत-प्रतिशत क्रशर व्यवसायी आवेदन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है