अनिश्चितकालीन धरने पर सफाईकर्मी

दुमका : झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन के आह्वान पर दुमका नगर पर्षद के सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु कर दिया है. फेडरेशन के सचिव विजय कुमार के नेतृत्व में ये सफाई कर्मचारी अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर 16 फरवरी से ही सांकेतिक आंदोलन कर रहे थे. बावजूद जब मांगे पूरी नहीं हुई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 1:37 AM
दुमका : झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन के आह्वान पर दुमका नगर पर्षद के सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु कर दिया है. फेडरेशन के सचिव विजय कुमार के नेतृत्व में ये सफाई कर्मचारी अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर 16 फरवरी से ही सांकेतिक आंदोलन कर रहे थे.
बावजूद जब मांगे पूरी नहीं हुई, तो इनलोगों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी. धरना सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि जब तक सफाई कर्मचारियों के एरियर का भुगतान एवं सेवा पुस्तिका को अद्यतित नहीं कर दिया जाता, तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने महंगाई भत्ता 110 प्रतिशत करने, दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी तथा सेवानिवृत्त सफाईकर्मियों को उपार्जित अवकाश का भुगतान कराने की मांग पर भी जोर दिया.
श्री कुमार ने कहा कि इन सभी मांगों समस्याओं से कैबिनेट की बैठक के लिए मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री के पहुंचने पर ध्यानाकृष्ट कराया जायेगा.
अनिश्चिकालीन धरना के पहले दिन आंदोलन में राजेंद्र हरि, श्रवण हरि, विजय हरि, बैजू हरि, उमेश हरि, अनिता देवी, छाया देवी, पूनम देवी, रीता देवी, भाजपा महिला मोरचा की उपाध्यक्ष जूली सिन्हा व संदीप कुमार जय उर्फ बमबम शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version