दुमका में 22 फरवरी को होगी कैबिनेट की बैठक, प्रशासन रेस

बैठक संताल परगना के लिए अहम दुमका : उपराजधानी दुमका में 22 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक को लेकर तिथि तय हो जाने की पुष्टि समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने भी की है. उन्होंने बताया कि सरकार ने पूर्व में किये गये वायदे को जमीन पर उतार रही है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 1:38 AM
बैठक संताल परगना के लिए अहम
दुमका : उपराजधानी दुमका में 22 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक को लेकर तिथि तय हो जाने की पुष्टि समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने भी की है. उन्होंने बताया कि सरकार ने पूर्व में किये गये वायदे को जमीन पर उतार रही है. यह बैठक संताल परगना जैसे अब तक उपेक्षित रहे क्षेत्र के लिए अहम साबित होगी. इधर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 22 फरवरी को होने वाली बैठक को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों एवं सचिव स्तर के पदाधिकारियों के आवासन परिवहन, खान-पान इत्यादि से संबंधित चर्चा की गयी. बताया गया कि सभी आगंतुकों के लिए एक-एक नॉडल ऑफिसर नियुक्त किये जायेंगे. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को यह निदेश दिया गया है कि परिसदन एवं अन्य सभा स्थलों में रंग रोगन एवं मरम्मत का कार्य अविलंब पूरा करा लें. उपायुक्त श्री सिन्हा ने इस बाबत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का भी निरीक्षण किया. कैबिनेट की बैठक इसी कैंप कार्यालय में होने के कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि इससे पहले जब दुमका में कैबिनेट बैठी थी, तब यह बैठक सूचना भवन सभागार में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version