पढ़ाई से अलग नहीं रहें शिक्षक
प्राथमिक शिक्षक की समस्याओं से सीएम को कराया अवगत, कहा: दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राजभवन में दूसरे दिन भी विभिन्न संघ–संगठनों के नेताओं–प्रतिनिधियों एवं आम जनों ने मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं को रखा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह गांधी एवं उपाध्यक्ष रसिक बास्की […]
प्राथमिक शिक्षक की समस्याओं से सीएम को कराया अवगत, कहा:
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राजभवन में दूसरे दिन भी विभिन्न संघ–संगठनों के नेताओं–प्रतिनिधियों एवं आम जनों ने मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं को रखा.
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह गांधी एवं उपाध्यक्ष रसिक बास्की के नेतृत्व में उनसे मिला तथा शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयुसीमा 62 साल करने, प्राथमिक शिक्षकों का स्थानांतरण उनकी ईच्छानुरुप करने, एमडीएम व भवन निर्माण जैसे गैर शैक्षणिक कार्यो से प्राथमिक शिक्षकों को अलग रखे जाने तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप योगदान की तिथि से ग्रेड–वन की प्रोन्नति का लाभ देने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में प्रणति काहली, भारती शर्मा, सुषमा कुमारी, अश्विनी कुमार, सुनिती चंद्र, कैटरीना हेंब्रम, गोपाल सिंह, दिलीप मंडल आदि शामिल थे.