ओके… डीसी ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा

संवाददाता, दुमकाजिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अभियंताओं को एक माह के अंदर अपने कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. अन्यथा उनके वेतन को रोककर कड़ी कार्रवाई की बात कही. समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से कहा कि आवंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:05 PM

संवाददाता, दुमकाजिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अभियंताओं को एक माह के अंदर अपने कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. अन्यथा उनके वेतन को रोककर कड़ी कार्रवाई की बात कही. समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से कहा कि आवंटन के अभाव में जो योजनाएं लंबित है उनके लिए आवंटन की मांग जल्द की जाय. उन्होंने बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, अंचल अधिकारी आवास, ग्राम कचहरी सांस्कृतिक अखाड़ा निर्माण, स्वास्थ्य, कल्याण, सांसद, विधायक मद इत्यादि की भी समीक्षा की.दुमका में पर्यटन की असीम संभावना उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. कहा : यहां के सभी पर्यटक स्थलों में सैलानियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. पर्यटक स्थलों से संबंधित भवन निर्माण का कार्य शीघ्र किया जाय.मौके पर उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत, पीडबल्यूडी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.———————–19 दुमका 3———————–

Next Article

Exit mobile version