पारा शिक्षक करेंगे आंदोलन

दलाही . झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ब्रज मोहन यादव ने रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई किये जाने को तानाशाही कहा है़ उन्होंने कहा कि अपने हक के लिये आवाज उठाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया है़ रामगढ़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने लोकतांत्रिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:05 PM

दलाही . झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ब्रज मोहन यादव ने रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई किये जाने को तानाशाही कहा है़ उन्होंने कहा कि अपने हक के लिये आवाज उठाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया है़ रामगढ़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर आघात पहुंचाया है़ श्री यादव ने बीईइओ के ऊपर छात्रवृत्ति व एमडीएम संचालन में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुये भ्रष्ट और तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है. प्रथम चरण में सभी प्रखंड में पुतला दहन कार्यक्रम किया जायेगी व इसकी शिकायत उपायुक्त राज्य सचिव को भी दिया जायेगा. आगे की रणनीति जिला कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला अध्यक्ष व्रजमोहन यादव ने कही.———————भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियानदलाही . मसलिया प्रखंड चौक के समीप भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र दास व सदस्यता प्रभारी राजेश कुमार नंदी के नेतृत्व में सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री दास ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सशक्त भाजपा सशक्त झारखंड के लिये अपील की गयी. दर्जनोें लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की. मौके पर सुबोध चंद्र नंदी, विपिन दे, उज्ज्वल नंदी, किशोर दास, मुकेश दास, विकास दास, दशरथ रूज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version