क्राईम//बाइक की छिनतई, प्राथमिकी दर्ज
हंंसडीहा. हंसडीहा थाना अंतर्गत छोटी रणबहियार के समीप पुल के निकट तीन युवकों द्वारा मोटरसाइकिल की छिनतई कर ली गई. संबंध में पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन गांव के साहिब मुर्मू ने हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसका पुत्र एक दोस्त के साथ छोटी रणबहियार जा रहा था, उसी […]
हंंसडीहा. हंसडीहा थाना अंतर्गत छोटी रणबहियार के समीप पुल के निकट तीन युवकों द्वारा मोटरसाइकिल की छिनतई कर ली गई. संबंध में पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन गांव के साहिब मुर्मू ने हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसका पुत्र एक दोस्त के साथ छोटी रणबहियार जा रहा था, उसी समय पुल के समीप तीन अज्ञात युवकों ने जबरन उसकी बाइक रोक कर उसकी गाड़ी छीन ली. गाड़ी छीन लेने के बाद दो युवक गाड़ी पर सवार होकर तथा एक पैदल गंगवारा की ओर चला गया. जाते-जाते युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी.