विकास करना पहली प्राथमिकता : आयुक्त

दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता प्रमंडल में विकास कार्यो को गति प्रदान करना तथा लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने की होगी. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री टोप्पो ने कहा कि उनका प्रमुख कार्य कोर्ट से संबंधित है, लेकिन विभिन्न जिलों के उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:07 AM
दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता प्रमंडल में विकास कार्यो को गति प्रदान करना तथा लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने की होगी. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री टोप्पो ने कहा कि उनका प्रमुख कार्य कोर्ट से संबंधित है, लेकिन विभिन्न जिलों के उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यो को गति देने की कोशिश करेंगे.
इसके लिए समय-समय पर समीक्षा और कार्य कराने की योजना बनायी जायेगी. वहीं नेचुरल जस्टिस के तहत अगर समय देने की जरूरत पड़ी, तो समय दिया जायेगा, लेकिन पूरी कोशिश रहेगी, कि न्याय के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े. क्रम में उन्होंने कहा कि साहिबगंज-गोविंदपुर एडीबी संपोषित योजना संताल परगना के लिए काफी अहम प्रोजेक्ट है. इसे जल्द पूरा कराने की दिशा में भी वे पहल करेंगे. इसके लिए अतिशीघ्र समीक्षा बैठक की जायेगी. श्री टोप्पो ने कहा कि संताल परगना में शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्या है. इसकी बड़ी वजह मानव संसाधन की कमी है. उपलब्ध संसाधन से हमें बेहतर कार्य की योजना बनानी होगी.

Next Article

Exit mobile version