हिजला-3//….कृषि प्रदर्शनी का आयुक्त ने किया उद्घाटन
दुमका . हिजला में जब मुख्य द्वार व कास्टेयर्स हॉल में प्रवेश से पहले फीता काटने के दौरान आयुक्त एवं उपायुक्त समेत सभी वरीय अधिकारी ग्राम प्रधान के पीछे रहे. यहां तक कि दो जगहों पर फीता कट गया और जब कृषि विभाग के प्रदर्शनी का फीता काटने की बारी आयी तब अतिथि पीछे हट […]
दुमका . हिजला में जब मुख्य द्वार व कास्टेयर्स हॉल में प्रवेश से पहले फीता काटने के दौरान आयुक्त एवं उपायुक्त समेत सभी वरीय अधिकारी ग्राम प्रधान के पीछे रहे. यहां तक कि दो जगहों पर फीता कट गया और जब कृषि विभाग के प्रदर्शनी का फीता काटने की बारी आयी तब अतिथि पीछे हट गये. हालांकि प्रमंडलीय आयुक्त फिदेलिस टोप्पो ने इसका उद्घाटन किया. बाद में डीसी ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्र्शनी का उद्घाटन किया.