खान निरीक्षक गंभीर रूप से घायल

दुमका : खनन विभाग के खनन निरीक्षक नवल किशोर तिर्की शुक्रवार को अहले सुबह भारतीय स्टेट बैंक की व्यक्तिक शाखा के सामने तीखे मोड़ पर बेहद गंभीर अवस्था में घायल मिले. पास के गड्ढे में ही उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पड़ी हुई थी. कुछ स्थानीय लोग, जो टहलने के लिए निकले थे, उन्होंने बेहोश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:04 PM

दुमका : खनन विभाग के खनन निरीक्षक नवल किशोर तिर्की शुक्रवार को अहले सुबह भारतीय स्टेट बैंक की व्यक्तिक शाखा के सामने तीखे मोड़ पर बेहद गंभीर अवस्था में घायल मिले. पास के गड्ढे में ही उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पड़ी हुई थी.

कुछ स्थानीय लोग, जो टहलने के लिए निकले थे, उन्होंने बेहोश व नाजुक स्थिति में एक युवक को पड़े देख नगर थाना को सूचित किया, फिर उन्हें उठाकर पुलिस सदर अस्पताल ले गयी, जहां डॉ बागीश ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा सिर में टांके लगाये. उनका सिर में गंभीर चोट लगी थी. कमर के नीचले हिस्से और पैर में भी अंदरुनी चोट लगी थी. चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. श्री तिर्की को उनके परिचित इलाज के लिए मिशन हॉस्पीटल दुर्गापुर लेते गये. श्री तिर्की मूल रुप से रांची के रहने वाले हैं तथा एलआइसी कॉलोनी के निकट ही आवास लेकर रह रहे थे.पुलिस ने उनकी बाइक जब्त कर ली है.

Next Article

Exit mobile version