500 शिक्षकों में बंटेगा 8.32 करोड़ रुपये

एसकेएमयू को शिक्षकों के वेतनांतर मद में मिली राशि दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शिक्षकों के वेतनांतर मद के लिए विश्वविद्यालय को 8.32 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. कुलपति प्रो कमर अहसन ने स्कमूस्टा अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर, स्कमूस्टा महासचिव डॉ हशमत अली और 2008 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:14 AM
एसकेएमयू को शिक्षकों के वेतनांतर मद में मिली राशि
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शिक्षकों के वेतनांतर मद के लिए विश्वविद्यालय को 8.32 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. कुलपति प्रो कमर अहसन ने स्कमूस्टा अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर, स्कमूस्टा महासचिव डॉ हशमत अली और 2008 शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा को अपने कार्यालय में बुला कर उन्हें वेतानंतर के मद में आये 8 करोड़ 32 लाख के चेक के बारे में जानकारी दी.
यह रकम 2006 से 2010 के वीच के वेतनांतर का 34 प्रतिशत है, जो प्रथम किस्त के रूप में राज्य सरकार ने निर्गत किया है. शिक्षक नेता डॉ अजय सिन्हा ने बताया कि इस कार्य के लिए शिक्षक संघ और विवि प्रशासन काफी सक्रिय था. शिक्षक नेताओं ने कुलपति के प्रयास की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने विवि से शीघ्र ही अगली किस्त मंगाने की मांग की.
इस वेतनांतर का लाभ विवि के करीब 500 शिक्षकों को प्राप्त होगा. सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ शिक्षकों को 3-4 लाख तक, 1996 में नियुक्त शिक्षकों को 1.50 लाख तक और 2008 में नियुक्त शिक्षकों को 45 से 65 हजार का लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version