सेंध मारकर की चोरी
दुमका कोर्ट : जामा थाना क्षेत्र के लकड़ा पहाड़ी में मंगलवार की रात्रि में प्रमोद साहा के घर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. प्रमोद साहा बुधवार को सुबह जब जागे तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था. तीन–चार हजार का सामान, मोबाइल, सिम कार्ड तथा डिब्बे में रखा चार हजार […]
दुमका कोर्ट : जामा थाना क्षेत्र के लकड़ा पहाड़ी में मंगलवार की रात्रि में प्रमोद साहा के घर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. प्रमोद साहा बुधवार को सुबह जब जागे तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था.
तीन–चार हजार का सामान, मोबाइल, सिम कार्ड तथा डिब्बे में रखा चार हजार रुपये गायब था. घर की दीवार में सेंध मारकर छेद किया हुआ था. घटना को लेकर प्रमोद साहा ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी कोरैया गांव में चोरों ने घर दरवाजे की छिटकनी तोड़कर दीपक कुमार शर्मा के घर से मोबाइल और 17 हजार रुपये की चोरी कर ली है. घटना को लेकर प्रदीप कुमार शर्मा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.