प्रतिनिधि, दुमकाऑल झारखंड स्टूडेंटस यूनियन (आजसू) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा है. जिसमें छात्र संघ की मजबूती के लिए विश्वविद्यालय में चुनाव कराने, राज्य में छात्र छात्राओं के लिए बस भाड़े में 50 प्रतिशत की छूट देने, झारखंड में तकनीकी व आदिवासी विश्वविद्यालय का गठन करने, राज्य में युवा आयोग का पुनर्गठन करने, खेलकूद एवं कला संस्कृतियों को बढ़ावा देने, कोचिंग एक्ट गठित करने, लॉज में रहने वाले छात्रों के लिए रेंट फिक्स करने, दुमका में महिला बीएड कॉलेज खोलेे जाने, एसपी कालेज में 1000 बेड वाले सामान्य छात्रावास का निर्माण कराये जाने एवं छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाकर इसका ससमय भुगतान करने की मांग शामिल है. मौके पर अध्यक्ष संजीव दे, नगर अध्यक्ष विप्लव कुमार दास, उत्सव भगत, मो शाहीद, सोनू कुमार सिंह, मो शाहिल, अंकित कुमार सिंह, मनीष यादव, अशोक कुमार, संतोष दास, गोलु झा आदि मौजूद थे.
आजसू के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को सौंपा 11 सूत्री मांगपत्र
प्रतिनिधि, दुमकाऑल झारखंड स्टूडेंटस यूनियन (आजसू) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा है. जिसमें छात्र संघ की मजबूती के लिए विश्वविद्यालय में चुनाव कराने, राज्य में छात्र छात्राओं के लिए बस भाड़े में 50 प्रतिशत की छूट देने, झारखंड में तकनीकी व आदिवासी विश्वविद्यालय का गठन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है