23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षक आज मिलेंगे मुख्यमंत्री से

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव व सचिव अनिल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में रामगढ़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रवैये पर आक्रोश जताया और इस तानाशाही रवैये की आलोचना की. जिसमें उन्होंने बगैर किसी स्पष्टीकरण के प्रखंड के संघीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद साह […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव व सचिव अनिल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में रामगढ़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रवैये पर आक्रोश जताया और इस तानाशाही रवैये की आलोचना की. जिसमें उन्होंने बगैर किसी स्पष्टीकरण के प्रखंड के संघीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद साह एवं सचिव घनश्याम प्रसाद साह को मानदेय बंद करते हुए विद्यालय के सचिव पद से हटा दिया गया है. मामले में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से खूटाबांध स्थित कार्यालय में मुलाकात की. डीएसई ने संघीय पदाधिकारी एवंं बीईईओ की बैठक में मामले को सुलझाने का आश्वासन संघ को दिया. सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अगर डीएसई ने इस मामले पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो पारा शिक्षक उग्र आंदोलन को बाध्य होगें. उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जायेगी. मौके पर संगठन सचिव देवेश कुमार, संजय कुमार, उज्ज्वल कुमार साह, योगेंद्र साह, हरेकृष्ण सिंह, पूर्णेंदु मोहन झा, युधीर मंडल, मतीन अंसारी, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें