बस भाड़ा कम करने की मांग को लेकर नुक्कड़ सभा आयोजित
प्रतिनिधि, दुमका बस भाड़ा कम करने की मांग को लेकर शनिवार को छात्र चेतना संगठन के द्वारा शहर के टीन बाजार चौक पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय संगठन प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि डीजल व पेट्रोल के कीमत में आई गिरावट का लाभ छात्रों व […]
प्रतिनिधि, दुमका बस भाड़ा कम करने की मांग को लेकर शनिवार को छात्र चेतना संगठन के द्वारा शहर के टीन बाजार चौक पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय संगठन प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि डीजल व पेट्रोल के कीमत में आई गिरावट का लाभ छात्रों व गरीब जनता को नहीं मिल रहा है. संताल परगना प्रभारी राजीव मिश्रा ने कहा कि अगर 28 फरवरी तक सरकार इस ओर साकारात्मक पहल नहीं करती है, तो चक्का जाम कर दिया जायेगा. सभा में जिला प्रमुख शिव नारायण कुमार, महासचिव कुणाल कुमार, सचिव बबलू मंडल, सह सचिव हेमंत दास, नगर प्रमुख, राहुल कुमार मंडल, नगर महासचिव आशुतोष सिंह, सचिव नवीन केशरी, राहुल कुमार, सहदस सिद्दकी, पियुस राज, अमिन कुमार झा, अबु अलादी, सोहन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे. ………………………फोटो21 दुमका 22नुक्कड़ सभा के दौरान उपस्थित संगठन के कार्यकर्ता. ……………………