वालीवाल टूर्नामेंट में पुलिस लाइन विजयी

प्रतिनिधि,काठीकुंडदानीनाथ मेला के शुभ अवसर पर एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मध्य विद्यालय काठीकुंड के मैदान में किया गया. प्रतियोगिता में एसएसबी काठीकुंड, पुलिस लाइन दुमका, शिकारीपाड़ा व कुकुरतोपा की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन और एसएसबी काठीकुंड के बीच खेला गया. पांच सेट के इस मुकाबले में पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि,काठीकुंडदानीनाथ मेला के शुभ अवसर पर एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मध्य विद्यालय काठीकुंड के मैदान में किया गया. प्रतियोगिता में एसएसबी काठीकुंड, पुलिस लाइन दुमका, शिकारीपाड़ा व कुकुरतोपा की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन और एसएसबी काठीकुंड के बीच खेला गया. पांच सेट के इस मुकाबले में पहले दोनों सेट पुलिस लाइन ने जीता. एसएसबी की टीम ने भी वापसी करते हुए तीसरे सेट में विपक्षी को मात दी. लेकिन चौथे सेट में पुन: जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता की विजेता बनी. विजेता टीम को 1500, उपविजेता को 1000 व तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को क्रमश: पांच-पांच सौ रुपया का नकद पुरस्कार एसएसबी के इंस्पेक्टर ए रणवीर सिंह व सहायक अवर निरीक्षक सहरू उरांव ने प्रदान किया. मौके पर आयोजक बीएचटीबी क्लब के पप्पू कुमार, महेंद्र, रिंटु, हीरो, संदीप, सुमन, संदीप, रोबिन, अजय, विनोदांश हेंब्रम, सोनू सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version