नक्सली इलाकों में चला एलआरपी
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के नक्सलवाद प्रभावित गांवों में नक्सलियों के विरुद्ध सघन सर्च अभियान एसआइ राजनीति पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार से शनिवार तक चलाया गया. सर्च अभियान के क्रम में लेवाड़पाड़ा, कुसुमघाटी, राजुपाड़ा, भुटकांदर, सीतासाल, चंदनगड़िया सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया गया. 21 नवंबर को सर्च अभियान के दौरान सीतासाल के पास […]
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के नक्सलवाद प्रभावित गांवों में नक्सलियों के विरुद्ध सघन सर्च अभियान एसआइ राजनीति पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार से शनिवार तक चलाया गया. सर्च अभियान के क्रम में लेवाड़पाड़ा, कुसुमघाटी, राजुपाड़ा, भुटकांदर, सीतासाल, चंदनगड़िया सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया गया. 21 नवंबर को सर्च अभियान के दौरान सीतासाल के पास एक नक्सली कैंप को ध्वस्त किया गया था.
जिसमें भारी मात्र में विस्फोटक पदार्थ, दरी, वर्तन, कपड़ा, खाने-पीने का सामान, सौंदर्य प्रसाधन, नक्सली साहित्य आदि बरामद किया गया था. सर्च अभियान में जामा थाना प्रभारी फरीद अहमद झारखंड जगुवार के निरीक्षक व जवान शामिल थे.