प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ासिदो-कान्हू क्लब द्वारा प्रखंड के पिनरगडि़या में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सुरेश टीम बगान हरिपुर ने लुखिन टीम घाट हरिपुर को 1-0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने खिलाडि़यों को खेल में अनुशासन बरतने की सलाह दी और इसके माध्यम से राष्ट्रीयस्तर तक पहुंचने की कामना की. टूर्नामेंट में विजयी प्रतिभागी को क्लब के अध्यक्ष वीरू मुर्मू ने 25000 हजार एवं उपविजेता टीम को 20000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय सिंह, केंद्रीय सदस्य मुमताज अंसारी, सलाम अंसारी, प्रमुख हुदु मरांडी, विनय सोरेन, कलीम अंसारी, शिवा बास्की, शिलास मुर्मू आदि थे…….फोटो22 शिकारीपाड़ा- 1, 2, 3मंचासिन शिबू सोरेन, नलिन सोरेन, विजय सिंह व अन्य, खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते शिबू सोरेन एवं पारंपारिक नृत्य प्रस्तुत करते आदिवासी युवक व युवतियां. …………………………..
BREAKING NEWS
फुटबाल टूर्नामेंट में बगान हरिपुर ने मारी बाजी
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ासिदो-कान्हू क्लब द्वारा प्रखंड के पिनरगडि़या में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सुरेश टीम बगान हरिपुर ने लुखिन टीम घाट हरिपुर को 1-0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement