क्राईम// सड़क हादसे में काठीकुंड के एक प्राईवेट स्कूल के टीचर की मौत

दुमका कोर्ट . दुमका काठीकुंड मुख्य मार्ग पर भुरकुंडा के समीप हुए हादसे में बाइक सवार की इलाज के लिए सिउड़ी ले जाने के दौरान मौत हो गई. यह शख्स दुमका से काठीकुंड वापस लौट रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया था. नाजुक स्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 11:04 PM

दुमका कोर्ट . दुमका काठीकुंड मुख्य मार्ग पर भुरकुंडा के समीप हुए हादसे में बाइक सवार की इलाज के लिए सिउड़ी ले जाने के दौरान मौत हो गई. यह शख्स दुमका से काठीकुंड वापस लौट रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया था. नाजुक स्थिति में उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई थी. स्थिति बिगड़ती देख उसे बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. देर रात ईलाज के लिए सिउड़ी ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम निराश नाग था और वह काठीकुंड के ही बेसिक चिल्ड्रेन स्कूल में बतौर शिक्षक काम करता था.गांधी मैदान के निकट ट्रक ने मारी ठोकर, घंटे भर जामदुमका कोर्ट . शहर के गंाधी मैदान के समीप सोमवार को एक कार व ट्रक की टक्कर हो गयी, इसमें कार सवार बाल बच गया जबकि कार को मामूली क्षति पहुंची है. इस घटना को लेकर कार चालक और ट्रक चालक आपस में भिड़ गये और करीब एक घंटे तक सड़क जाम हो गया. सड़क जाम की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटवाया. घटना को लेकर किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.

Next Article

Exit mobile version