डॉ लुईस बोली: बाबूलाल कर रहे नौटंकी, झाविमो में अब बचा ही क्या?

संवाददाता, दुमकासमाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा है कि राज्य के कई जिलों में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में चल रहे हैं. सरकार की योजना है कि केंद्र सरकारी भवन पर ही चले. इसके लिए जहां-जहां जमीन उपलब्ध है, उन स्थानों पर भवन बनवाये जायेंगे. जहां भवन निर्माण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:05 PM

संवाददाता, दुमकासमाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा है कि राज्य के कई जिलों में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में चल रहे हैं. सरकार की योजना है कि केंद्र सरकारी भवन पर ही चले. इसके लिए जहां-जहां जमीन उपलब्ध है, उन स्थानों पर भवन बनवाये जायेंगे. जहां भवन निर्माण कार्य लंबे समय से अपूर्ण है, उसे तत्परता के साथ पूरा कराने को कहा गया है. साथ ही कहा है कि विपक्ष के लिए कोई राजनीति करने का मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. बाबूलाल मरांडी पुराने नौटंकीबाज हैं. रांची में उपवास का कार्यक्रम भी उनकी नौटंकी ही है. झाविमो में अब बचा ही क्या है? डॉ लुईस ने रांची रवाना होने से पूर्व मीडिया से बातचीत कर रहीं थीं. कहा कि विपक्षी दल जेएमएम-जेवीएम जो राजनीति कर रही है, जनता उसे बखूबी समझ रही है. सरकार राज्य में विकास करना चाहती है और इसके लिए वह प्रतिबद्ध भी है. डेढ़ महीने में ही विकास के कई काम जमीन पर उतरने लगे हैं. ———————आंगनबाड़ी केंद्रों के अपूर्ण भवन होंगे पूरेराष्ट्रीय पक्षी को कैद रखे जाने को भी लिया गंभीरता सेवन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को जब्त करने के बाद मारुति भान में पिछले एक पखवारे से कैद रखे जाने की प्रभात खबर में छपी खबर को उन्होंने गंभीरता से लिया है तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी से बात कर इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है. डॉ लुईस ने कहा कि जब्त मारुति भान में ही इतने लंबे अरसे से दो मोर को रखा जाना अनुचित है. उन्हें या तो खुला वातावरण में रखा जाना चाहिए. उन्होंने इसपर त्वरित कदम उठाने को कहा.———————फोटो24-दुमका-1अपने आवास में बातचीत करती मंत्री डॉ लुईस मरांडी.

Next Article

Exit mobile version