हंसडीहा: दुकान व घर में चोरी
प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान एवं घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में किराना दुकानदार अब्दुल क्यूम अंसारी ने थाना मं अपनी शिकायत लिखकर दी है. रात के वक्त अज्ञात चोरों द्वारा खपरैल की छावनी तोडकर दुकान में चोरी कर ली गई. चोरों ने दुकान से […]
प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान एवं घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में किराना दुकानदार अब्दुल क्यूम अंसारी ने थाना मं अपनी शिकायत लिखकर दी है. रात के वक्त अज्ञात चोरों द्वारा खपरैल की छावनी तोडकर दुकान में चोरी कर ली गई. चोरों ने दुकान से 22 हजार नगद एवं लगभग 60 हजार रुपये का समान चुरा लिया. वहीं हंसडीहा में ही मो माजिद मियां के घर ताला तोड़कर सोना एवं चांदी के जेवर को चुरा लिया. इन दोनों चोरी की घटना को लेकर हंसडीहा थाना में अज्ञात चोरों के ऊपर मामला दर्ज कराया गया.