क्राइम// लावारिश मिली चोरी गयी मोटरसाइकिल
प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा मुख्य चौराहे पर लावारिश अवस्था में एक अज्ञात मोटर साइकिल मंगलवार देर रात को मिला़ मोटर साइकिल में कागजात से पता चला कि शाहकुंड थाना निवासी राजेश कुमार पंडित का है़ इस मामले में थाना प्रभारी अजय कुमार ने शाहकुंड थाना को मोटर साइकिल नंबर बीआर 10 एफ 4503 मिलने की जानकारी […]
प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा मुख्य चौराहे पर लावारिश अवस्था में एक अज्ञात मोटर साइकिल मंगलवार देर रात को मिला़ मोटर साइकिल में कागजात से पता चला कि शाहकुंड थाना निवासी राजेश कुमार पंडित का है़ इस मामले में थाना प्रभारी अजय कुमार ने शाहकुंड थाना को मोटर साइकिल नंबर बीआर 10 एफ 4503 मिलने की जानकारी दी़ जिससे पता चला कि यह मोटर साइकिल 23 फरवरी को अज्ञात चोरों ले भागे थे. वर्तमान समय में आवश्यक कार्यवाही को लेकर मोटर साइकिल को हंसडीहा थाना में रखा गया है.