अजजा आवासीय विद्यालय नकटी में जागरूकता शिविर आयोजित

प्रतिनिधि,काठीकुंडसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व नवभारत जागृति केंद्र के संयुक्त प्रयास से अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय नकटी में जागरूकता शिविर आयोजित हुई. प्रधानमंत्री जनधन योजना,स्वच्छ भारत अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताते हुए संबंधित विषयों पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. निबंध व क्विज प्रतियोगिता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि,काठीकुंडसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व नवभारत जागृति केंद्र के संयुक्त प्रयास से अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय नकटी में जागरूकता शिविर आयोजित हुई. प्रधानमंत्री जनधन योजना,स्वच्छ भारत अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताते हुए संबंधित विषयों पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. निबंध व क्विज प्रतियोगिता में मरियम मालतो, वीणा कुमारी, अनीता कुमारी, अनीता कुमारी, सुशीला देवी, रंजीत कुमार गृही, तुलसी पहाडि़या, कैलाश प्रसाद पुजहर, सुष्मिता कुमारी, शांति देवी, संजू पहाडि़या को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में सूचना व प्रसारण मंत्रालय के धनबाद इकाई के शाहिद रहमान, राजकिशोर पासवान, वल्द इकबाल, एनबीजेके के विश्वनाथ मंडल, नागेश्वर सिंह, कल्पना मुर्मू, नीतू कुमारी विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, रमाशंकर सिंह, पुनीत कुमार मिश्र, शशिकांत पाठक, अशोक कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.—————————–फोटो 25 डीएमके काठीकुंड 2

Next Article

Exit mobile version