सुग्गापहाडी पंचायत भवन का सामान चोरी का मामला // मुखिया सहित तीन लोगों को बनाया अभियुक्त

प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के सुग्गापहाड़ी पंचायत भवन से सरकारी सामानों को रविवार की देर रात मुखिया द्वारा ट्रेक्टर में लादकर चेारी-छिपे ले जाये जाने के मामले में तीसरे दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सुग्गापहाड़ी के लोगों ने इस बाबत बीडीओ तथा मसलिया थाना को सोमवार की सुबह लिखित रूप से 45 लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के सुग्गापहाड़ी पंचायत भवन से सरकारी सामानों को रविवार की देर रात मुखिया द्वारा ट्रेक्टर में लादकर चेारी-छिपे ले जाये जाने के मामले में तीसरे दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सुग्गापहाड़ी के लोगों ने इस बाबत बीडीओ तथा मसलिया थाना को सोमवार की सुबह लिखित रूप से 45 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त शिकायत दी थी. मंगलवार की शाम बीडीओ श्री सिंह के आदेश पर सुग्गापहाड़ी पंचायत के पंचायत सचिव राजकिशोर प्रसाद के लिखित बयान पर मसलिया थाना में मुखिया दीपक टुडू, मुखिया के पिता रामकृष्ण टुडू व ट्रेक्टर गाडी मालिक पार्थ दत्ता के खिलाफ थाना कांड संख्या 33/2015 धारा 379, 411 व 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मुखिया दीपक टुडू नूतनतसरिया के निवासी है. वहीं ट्रेक्टर मालिक सुग्गापहाड़ी गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने मंगलवार को ट्रेक्टर सहित पंचायत भवन का सामान चोरी किये गये सभी सामग्री को जब्त करके थाना लेते आयी. इन सामानों में जेनरेटर-एक, सोलर प्लेट-2, बड़ा पाइप-19 पीस, छोटा पाइप-23 पीस, कुदाल-2 पीस के साथ बिना नबंर का एक ट्रेक्टर को भी जब्त किया है. फोटो-25 डीएमके/मसलियाट्रेक्टर सहित पंचायत भ्वनों का चोरी किये गये सामानों को थाना में जब्त.——————————————————मारपीट में एक गिरफ्तारमसलिया . प्रखंड के गोटीडीह गांव में आपसी विवाद को लेकर आपस में एक वृद्धा को घायल कर देने के मामले में पुलिस ने गांव के ही राजेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ शारदा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर दुमका जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version