प्रतिनिधि, दुमका भाषा आधारित प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को मांगपत्र सौंपा गया. भाषा आधारित तथ्यों पर शोध कार्य कर रहे प्रवीण कुमार ने बताया कि झारखंड और खासकर आदिवासी क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय है. ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में उपयोग की जाने वाली भाषा अलग है यही वजह है कि बच्चे शुरूआती दौर में कठिनाई महसूस करते हैं और उनकी बुनियाद कमजोर पड़ जाती है. उन्होंने बताया कि स्पार संस्था द्वारा अक्सफेम इंडिया के सहयोग से भाषा आधारित शिक्षा का अभियान चलाया जा रहा है. उनके साथ मौजूद लोक कल्याण सेवा केंद्र के संजीव कुमार भगत ने संताल परगना के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में विद्यालय से छीजन पर भाषा आधारित शिक्षा के अभाव को मुख्य कारण बताते हुए इसके समाधान पर प्रकाश डाला.
भाषा आधारित मिले प्राथमिक शिक्षा
प्रतिनिधि, दुमका भाषा आधारित प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को मांगपत्र सौंपा गया. भाषा आधारित तथ्यों पर शोध कार्य कर रहे प्रवीण कुमार ने बताया कि झारखंड और खासकर आदिवासी क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय है. ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है