आग लगने से दो घर जलकर खाक
प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के कुसुमघाटा गांव में गुरुवार को दो घर जलकर खाक हो गये. यह घटना दिन के करीब एक बजे की है. बताया जा रहा है कि कुसुमघाटा गांव के रामजीवन बाउरी व गुडडू बाउरी का घर इस अगलगी का शिकार हुआ है. इस घटना में कपड़े, धान सहित सारा सामान जल गया है. […]
प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के कुसुमघाटा गांव में गुरुवार को दो घर जलकर खाक हो गये. यह घटना दिन के करीब एक बजे की है. बताया जा रहा है कि कुसुमघाटा गांव के रामजीवन बाउरी व गुडडू बाउरी का घर इस अगलगी का शिकार हुआ है. इस घटना में कपड़े, धान सहित सारा सामान जल गया है. लगभग पचास हजार रुपये की क्षति होने की अनुमान लगाया जा रहा है. चूल्हे की चिंगारी से ही घर में आग लगी. अगल-बगल में पानी क ी व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस आग को बुझाने में काफी परेशानी हुई. ————————-फोटो-26 डीएमके/मसलिया1 व 2 कुसुमघाटा गांव में आग सं दो घर जला.