19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ बीइइओ का पुतला जलाया

प्रतिनिधि, काठीकुंडरामगढ़ बीइइओ के खिलाफ पारा शिक्षकों का आक्रोश दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की काठीकुंड इकाई ने चांदनी-चौक पर रामगढ़ बीइइओ रंजीत कुमार चौधरी का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया. दरअसल पिछले दिनों चार महीने का मानदेय न मिलने के कारण संघ की […]

प्रतिनिधि, काठीकुंडरामगढ़ बीइइओ के खिलाफ पारा शिक्षकों का आक्रोश दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की काठीकुंड इकाई ने चांदनी-चौक पर रामगढ़ बीइइओ रंजीत कुमार चौधरी का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया. दरअसल पिछले दिनों चार महीने का मानदेय न मिलने के कारण संघ की जिला इकाई के आ ान पर रामगढ़ में पारा शिक्षकों ने गुरु गोष्ठी का बहिष्कार किया था. जिसके बाद बीइइओ द्वारा बिना स्पष्टीकरण मांगे संघ के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड सचिव को उनके पद से हटाते हुए उनका मानदेय पर भी रोक लगा दी गयी. यह आरोप लगाते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार साह ने अमानवीय व असंवैधानिक बताया एवं जल्द से जल्द इसके समाधान को आवश्यक बताया. यदि जल्द इस स्थिति का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन राज्य स्तर पर चलाने की बात कही. पुतला दहन कार्यक्रम में दुर्गाचरण पाल, अलबिन मुर्मू, नयनतारा हेंब्रम, लखी दास, छाया रानी, सुमोली, दानशीलता मुर्मू, अनीता मुर्मू, शंकरी देवी सहित सैकड़ों पारा शिक्षक मौजूद थे.———————–फोटो 26 डीएमके काठीकुंड 1रामगढ़ बीइइओ का पुतला दहन करते पारा शिक्षक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें