बांसकुली बांसबोना पथ जर्जर

प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड के बांसकुली से बासंबोना पथ जर्जर हो गया है़ करीब दो दशक पहले इस पथ का निर्माण कराया गया है़ उसके बाद पथ की मरम्मति भी नहीं करायी गयी है़ पथ से पत्थर उखड़ जाने से लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है़ बिलकांदी, बांसकुली व गोविंदपुर पंचायत के लोगों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड के बांसकुली से बासंबोना पथ जर्जर हो गया है़ करीब दो दशक पहले इस पथ का निर्माण कराया गया है़ उसके बाद पथ की मरम्मति भी नहीं करायी गयी है़ पथ से पत्थर उखड़ जाने से लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है़ बिलकांदी, बांसकुली व गोविंदपुर पंचायत के लोगों के लिए आने-जाने के अलावा पश्चिम बंगाल के राजनगर जाने का भी यह पथ है़ साथ ही वृंदावनी, बांसकुली, बिलकांदी पंचायत के लोगों को सिउड़ी जाने के लिए भी यह सबसे नजदीकी पथ है़ हालांकि इस पथ का बांसकुली से बांसबोना होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा के दिगुली तक पथ चौड़ीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अभी तक पथ चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ है़ पथ पर जगह-जगह गड्ढा भी बन गया है़ स्थानीय लोग गड्ढे में कभी-कभी मोरम भर कर यातायात सेवा बहाल करते हैं.———————फोटो 26 डीएमके/रानीश्वर 3बांसकुली-बांसबोना जर्जर पथ

Next Article

Exit mobile version