कैम्पस// परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक, 31 मार्च तक हर कॉलेज में एनएसएस की इकाईयांे को विशेष शिविर लगाने का निर्देश

प्रतिनिधि, दुमकाएनएसएस के परामर्शदात्री समिति की बैठक गुरुवार को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में हुई. कुलपति प्रो डॉॅ कमर अहसन की अध्यक्षता वाली इस बैठक में 31 मार्च तक हर कॉलेज की एनएसएस इकाई का विशेष शिविर लगाने, सांसद ग्राम की तरह निकटवर्ती महाविद्यालय के इकाई को गोद लेने, कॉलेज में बचे एनएसएस के आंतरिक श्रोता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि, दुमकाएनएसएस के परामर्शदात्री समिति की बैठक गुरुवार को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में हुई. कुलपति प्रो डॉॅ कमर अहसन की अध्यक्षता वाली इस बैठक में 31 मार्च तक हर कॉलेज की एनएसएस इकाई का विशेष शिविर लगाने, सांसद ग्राम की तरह निकटवर्ती महाविद्यालय के इकाई को गोद लेने, कॉलेज में बचे एनएसएस के आंतरिक श्रोता के राशि को जल्द शिविर में जमा करने, स्वच्छता व स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए वृक्षारोपण, रक्तदान, पल्स पोलियो नियमित रूप से आयोजित करने, सभी कॉलेज में एनएसएस इकाई परामर्शदात्री समिति का गठन करने व इसके लिए ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्य को सदस्य बनाने तथा विशेष शिविर व जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय पटना के दीपक कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ हीरालाल राम,डॉॅ रईस खान, डॉ राजेश कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रो अंजुला मुर्मू, डॉ अमरनाथ झा, डॉ अजय सिन्हा, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ अमरेंद्र सिन्हा, अंकित कुमार पांडेय, पार्वती बासुकी, चिरंजीव नयन झा, नगमा राय, नरेंद्र कुमार गुप्ता, अनिल सिंह, अमिता आदि मौजूद थे. …………………………..26-दुमका-कैम्पस————–

Next Article

Exit mobile version