छात्र चेतना संगठन का 17वां स्थापना दिवस आज
प्रतिनिधि, दुमका छात्र चेतना संगठन का 17वां स्थापना दिवस 27 फरवरी को यज्ञ मैदान में मनाया जायेगा. कार्यक्रम को संगठन प्रमुख हिमांशु मिश्रा सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति संबोधित करेंगे. स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर युवाओं व छात्रों को स्वयं के प्रति जिम्मेदार होने, अपनी पुरातन संस्कृति की रक्षा के लिए सजग रहने, अनुशासन […]
प्रतिनिधि, दुमका छात्र चेतना संगठन का 17वां स्थापना दिवस 27 फरवरी को यज्ञ मैदान में मनाया जायेगा. कार्यक्रम को संगठन प्रमुख हिमांशु मिश्रा सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति संबोधित करेंगे. स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर युवाओं व छात्रों को स्वयं के प्रति जिम्मेदार होने, अपनी पुरातन संस्कृति की रक्षा के लिए सजग रहने, अनुशासन में रहकर नेतृत्व क्षमता विकसित करने, सामाजिक मुद्दों पर प्रतिक्रया देेने आदि की प्रेरणा दी जायेगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर कोर कमेटी के कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. जिसमें प्रभारी राजीव मिश्रा, प्रमुख शिवनारायण कुमार, महासचिव कुणाल कुमार, नगर प्रमुख राहुल मंडल, आशुतोष सिंह, आलोक भारद्वाज, बबलू मंडल, हेमंत दास आदि शामिल हैं.