क्राइम// बोलेरो की चपेट में आकर सात वर्षीय बच्ची घायल, जाम

प्रतिनिधि, जामा दुमका-देवघर मार्ग में जामा थाना के आसनथर गांव में सात वर्षीय बच्ची बोलेरो की चपेट में आकर घायल हो गई. यह घटना शुक्रवार को असनथर के संताली टोला में सड़क दुर्घटना में घायल बच्ची नुपुर हेंब्रम का एक पैर की हड्डी टूट गयी है और माथे पर चोट भी लगी है. घायल बच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, जामा दुमका-देवघर मार्ग में जामा थाना के आसनथर गांव में सात वर्षीय बच्ची बोलेरो की चपेट में आकर घायल हो गई. यह घटना शुक्रवार को असनथर के संताली टोला में सड़क दुर्घटना में घायल बच्ची नुपुर हेंब्रम का एक पैर की हड्डी टूट गयी है और माथे पर चोट भी लगी है. घायल बच्ची को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. नुपुर अपने मामा अविनाश मुर्मू के घर में रहती है. सड़क दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दुमका-देवघर मार्ग के आसनथर के पास सड़क को घंटों तक जाम रखा. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने देर शाम तक जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल रहा……………………….फोटो 27 जामा 1सड़क जाम करते ग्रामीण.

Next Article

Exit mobile version