पेज-3// ब्रेन मलेरिया से उपप्रमुख की मौत
रामगढ़ . प्रखंड के उपप्रमुख अनिता टुडू की मौत गोड्डा स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. वह ब्रेन मलेरिया से ग्रसित थी. उनकी मृत्यु की सूचना पाकर जामा विधायक सीता सोरेन सहित अंचल व प्रखंड क्षेत्र के नेता उनके पैतृक आवास बोकना पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. मौके पर बीडीओ राज किशोर […]
रामगढ़ . प्रखंड के उपप्रमुख अनिता टुडू की मौत गोड्डा स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. वह ब्रेन मलेरिया से ग्रसित थी. उनकी मृत्यु की सूचना पाकर जामा विधायक सीता सोरेन सहित अंचल व प्रखंड क्षेत्र के नेता उनके पैतृक आवास बोकना पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. मौके पर बीडीओ राज किशोर प्रसाद, प्रमुख शिवलाल मरांडी, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.