profilePicture

ओके :::: क्राईम// मजदूर नेता पानेश्वर टुडू गिरफ्तार

प्रतिनिधि, रामगढ़तीन साल से फरार चल रहे मजदूर संघ के नेता पानेश्वर टुडू को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कड़बिंधा बाजार से की गयी. दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी पानेश्वर टुडू की पत्नी मोनिका हेंब्रम ने रामगढ़ थाना कांड संख्या 14/13 में भादवि की धारा 341, 323, 307 के तहत जानलेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़तीन साल से फरार चल रहे मजदूर संघ के नेता पानेश्वर टुडू को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कड़बिंधा बाजार से की गयी. दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी पानेश्वर टुडू की पत्नी मोनिका हेंब्रम ने रामगढ़ थाना कांड संख्या 14/13 में भादवि की धारा 341, 323, 307 के तहत जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ……………………………..चोरी करते धरायादुमका कोर्ट . नया सदर अस्पताल भवन से चोरी करते कथित चोर को पुलिस ने रंगेहाथ धर दबोचा. बंद पड़े अस्पताल में खट खट की आवाज होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर एएसआइ मनोज मिश्रा दल बल के साथ पहुंचे और चोर को धर दबोचा. चोर के पास से बाथरूम में लगे कीमती नल बरामद किये गये. पूछताछ में उसने अपना नाम बाबू उर्फ एहतेकाम और आश्रम रोड लूटपाड़ा दुधानी का रहने वाला बताया……………………………

Next Article

Exit mobile version