झामुमो कार्यकर्ताओं ने की बैठक
प्रतिनिधि, काठीकुंडभूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध को लेकर दो मार्च को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए काठीकुंड प्रखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दुमका पहुंचेंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर डाकबंगला परिसर में झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नइमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. स्थानीयता को परिभाषित किये […]
प्रतिनिधि, काठीकुंडभूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध को लेकर दो मार्च को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए काठीकुंड प्रखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दुमका पहुंचेंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर डाकबंगला परिसर में झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नइमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. स्थानीयता को परिभाषित किये बिना सरकारी नियुक्तियां करने का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया. मई में विशाल जनविरोध के कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए जनहित पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. बैठक में सिमन टूडू, अजय भगत, समसूद्दीन अंसारी, सनाउल अंसारी, सुरेश भगत, मो सकिल, रहमत अली, इमतियाज अंसारी, रोबिन लाहा, पार्थो मंडल, हुसैन अंसारी, विमल सोरेन, हजरत आदि मौजूद थे.——————-फोटो 28 डीएमके काठीकुंड 1डाकबंगला में बैठक करते झामुमो कार्यकर्ता.