ओके…आग से चार मवेशी झुलसा, एक की मौत
रानीश्वर . प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत के डुमरा गांव में शुक्रवार की देर रात शेख इसराफिल के गुहाल में आगलगी से एक मवेशी जिंदा जल कर मर गया़ वहीं चार मवेशी बुरी तरह से झुलस गये हैं तथा एक मवेशी भाग गया है़ घटना की सूचना पर रानीश्वर थाना पुलिस, पशु चिकित्सक डॉ आसीफ अहमद […]
रानीश्वर . प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत के डुमरा गांव में शुक्रवार की देर रात शेख इसराफिल के गुहाल में आगलगी से एक मवेशी जिंदा जल कर मर गया़ वहीं चार मवेशी बुरी तरह से झुलस गये हैं तथा एक मवेशी भाग गया है़ घटना की सूचना पर रानीश्वर थाना पुलिस, पशु चिकित्सक डॉ आसीफ अहमद तथा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी राम टुडू गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया़ मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 12:00 बजे शेख इसराफिल के गुहाल में आग लग गया था़ ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया़