ओके… बीएड छात्रों ने मांगा अंक पत्र
दुमका . संताल परगना महाविद्यालय के बीएड छात्रों ने शनिवार को कुलसचिव डॉ पीके घोष से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा अंक पत्र शीघ्र उपलब्ध करवाने की गुहार लगायी. छात्र पप्पू कुमार ने कहा कि बीएड सत्र 2013-14 की परीक्षा नवंबर में हुई है. लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद अंक पत्र नहीं दिया […]
दुमका . संताल परगना महाविद्यालय के बीएड छात्रों ने शनिवार को कुलसचिव डॉ पीके घोष से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा अंक पत्र शीघ्र उपलब्ध करवाने की गुहार लगायी. छात्र पप्पू कुमार ने कहा कि बीएड सत्र 2013-14 की परीक्षा नवंबर में हुई है. लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद अंक पत्र नहीं दिया गया है. छात्रों को आगे की पढ़ाई करने में काफी कठिनाई हो रही है. जिसकी शिकायत कई बार परीक्षा नियंत्रक डा संजय कुमार सिन्हा व सहायक कुलसचिव राजकुमार झा से की है. मौके पर संजय कुमार, पंकज कुमार, विवेक कुमार मौजूद थे. ………………………………..फोटो28 दुमका- 20बीएड छात्र कुलसचिव कक्ष पहुंचे.