सड़क हादसे में दो युवक की मौत
दुमका : जिले में बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-पाकुड़ मार्ग पर कोरैया के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़ प्रखंड के मोहबना निवासी मानिक चंद्र महतो और उसका मित्र भंडारो निवासी […]
दुमका : जिले में बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-पाकुड़ मार्ग पर कोरैया के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़ प्रखंड के मोहबना निवासी मानिक चंद्र महतो और उसका मित्र भंडारो निवासी परमानंद लाल एक ही मोटरसाईकिल पर सवार होकर मोहबना से दुमका जा रहे थे.
इसी दौरान होटल शैलेश शेखर के पास रात के 10.30 बजे के करीब एक वाहन उन्हें ठोकर मारते हुए भाग गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक वे आवाज सुनकर जब बाहर निकले, तब आगे उनलोगों ने एक पिक अप भान को भागते हुए देखा. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस पहुंची. उस वक्त तक परमानंद की सांस चल रही थी सदर अस्पताल में अहले सुबह उसने दम तोड़ दिया. माणिक के सिर पर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं परमानंद के हाथ, चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म थे.