रांगामेटिया पुल ध्वस्त

रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के पाकुड़तला मोड़ से जयपाहाड़ी पथ पर रांगामेटिया मोड़ के पास दो दशक पहले बनाया गया पुल ध्वस्त हो गया है़ रांगामेटिया मोड़ के पास जोरिया में दो दशक पहले एक पुल का निर्माण कराया गया था़ दो साल पहले बाढ़ की पानी से पुल ध्वस्त हो गया. उसी ध्वस्त पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:03 PM

रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के पाकुड़तला मोड़ से जयपाहाड़ी पथ पर रांगामेटिया मोड़ के पास दो दशक पहले बनाया गया पुल ध्वस्त हो गया है़ रांगामेटिया मोड़ के पास जोरिया में दो दशक पहले एक पुल का निर्माण कराया गया था़ दो साल पहले बाढ़ की पानी से पुल ध्वस्त हो गया. उसी ध्वस्त पुल पर स्थानीय लोग मिट्टी व पत्थर डाल कर किसी तरह यातायात कर रहे हैं़ इस पुल के ऊपर से भारी वाहनों का परिचालन बंद है़ बैलगाड़ी व छोटी चारपहिया गाड़ी इस पुल से गुजरती है़ वहीं ध्वस्त पुल का निर्माण नहीं कराये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है़———————फोटो 1 डीएमके/रानीश्वर 1रांगामेटिया पुल ध्वस्त

Next Article

Exit mobile version