कैम्पस-// एसपी कॉलेज में हुआ होली मिलन समारोह
संवाददाता, दुमकाएसपी कॉलेज में शिक्षकों ने होली की छुट्टी से पूर्व सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. अवसर पर स्कमूस्टा अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर, स्कमुस्टा महासचिव डॉ हशमत अली, डॉ मंजूर आलम, डॉ एलके पांडेय, डॉ सुमन कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ धनंजय मिश्र, डॉ […]
संवाददाता, दुमकाएसपी कॉलेज में शिक्षकों ने होली की छुट्टी से पूर्व सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. अवसर पर स्कमूस्टा अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर, स्कमुस्टा महासचिव डॉ हशमत अली, डॉ मंजूर आलम, डॉ एलके पांडेय, डॉ सुमन कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ धनंजय मिश्र, डॉ संतोष सिंह, डॉ दीप नारायण सिंह, डॉ रविशंकर कुमार सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे.शिक्षकों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलायी और होली की शुभकामनाएं दी. डॉ गगन ठाकुर और डॉ हशमत अली ने बाद में दूरभाष पर 2008 शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा को होली की शुभकानाएं दी. डॉ सिन्हा कीपहल पर ही एसपी कॉलेज में डॉ गगन ठाकुर और हशमत अली के नेतृत्व में होली मिलन समारोह की शुरुआत की गई थी.———————-2-दुमका/ कैम्पस-होली मिलन