मारपीट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में गिलानपाड़ा निवासी सत्यनारायण पंडित और पप्पू पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिलानपाड़ा के भोला राय ने पड़ोसी सत्यनारायण पंडित, पप्पू पंडित और रवि पंडित के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने बताया कि रविवार को वह […]
दुमका कोर्ट. नगर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में गिलानपाड़ा निवासी सत्यनारायण पंडित और पप्पू पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिलानपाड़ा के भोला राय ने पड़ोसी सत्यनारायण पंडित, पप्पू पंडित और रवि पंडित के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने बताया कि रविवार को वह ठेला लगाने गिलानपाड़ा चौक जा रहा था, उसी समय तीनों ने आकर उससे कहा कि 80 रुपये लिये हो, तो उसने इस बात से इनकार कर दिया और वे तीनों चले गये. बाद में भोला की पत्नी ने उसे फोन कर बताया कि कुछ लोग घर में आकर गाली-गलौज कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही भोला फौरन घर पहुंचा, तो उन तीनों ने उसे गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ……………………..जान से मारने व दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का आरोपकाठीकुंड. तेलियाचक बाजार के शिवशंकर भगत ने अपने चचेरे भाई राजेंद्र प्रसाद पर जान से मारने व दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए काठीकुंड थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बताया कि कुछ दिनों पहले ओमप्रकाश गुप्ता ने राजेंद्र पर लाखों की लकडि़यां जबरन बेचे जाने को लेकर काठीकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के विरुद्व राजेंद्र प्रसाद ने भी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए न्याय की मांग की है. राजेंद्र ने काठीकुंड के पुलिस इंस्पेक्टर को दिये आवेदन में कहा था कि उस पर किया गया मुकदमा झूठा है.