खिलाडि़यों ने सचिव पर लगाया मनमानी का आरोप
प्रतिनिधि, दुमकाजिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक पर खिलाडि़यों ने मनमानी करने का अरोप लगाते हुए उपायुक्त को एक शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में खिलाडि़यों ने समय पर मैच आरंभ नहीं होने, अंपायर के द्वारा खिलाडि़यों की बात सुनकर निर्णय लेना, सचिव द्वारा खिलाडि़यों के साथ दुर्व्यवहार करने, पेयजल की व्यवस्था नहीं […]
प्रतिनिधि, दुमकाजिला क्रिकेट संघ के सचिव ललित पाठक पर खिलाडि़यों ने मनमानी करने का अरोप लगाते हुए उपायुक्त को एक शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में खिलाडि़यों ने समय पर मैच आरंभ नहीं होने, अंपायर के द्वारा खिलाडि़यों की बात सुनकर निर्णय लेना, सचिव द्वारा खिलाडि़यों के साथ दुर्व्यवहार करने, पेयजल की व्यवस्था नहीं करने, एक भी टूर्नामेंट के पूरा नहीं होने आदि की शामिल हैं. खिलाडि़यों ने बताया कि गुरुवार को खेले गये लीग टूर्नामेंट 12 बजे आरंभ हुआ, जबकि इसे 9:30 बजे आरंभ होना था. आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में रसिकपुर क्रिकेट क्लब के कपतान अमन कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार, आनंद दूबे, तौसिफ आलम, राजा कुमार पंडित, गौरव कुमार शर्मा, अजय राज, बिटटू यादव, अमित शर्मा आदि शामिल हैं.