पुनर्वास के लिए मिले पांच लाख
ऐपवा की मांग : मानव तस्करी की शिकार युवतियों के दुमका : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी श्री मैथ्यू को मांग पत्र देकर मानव तस्करी की शिकार युवतियों को उनके पुनर्वास के लिए पांच-पांच लाख रुपये उपलब्ध कराने की […]
ऐपवा की मांग : मानव तस्करी की शिकार युवतियों के
दुमका : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी श्री मैथ्यू को मांग पत्र देकर मानव तस्करी की शिकार युवतियों को उनके पुनर्वास के लिए पांच-पांच लाख रुपये उपलब्ध कराने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मानव तस्करी सरगना बेटका मरांडी की पत्नी फुलमुनी सोरेन पुलिस की कार्यवाही के भय से दिल्ली में छिपायी गयी तीन युवतियों को उनके घर भेज दिया. लेकिन काम दिलाने के नाम पर ले जाने के बावजूद उक्त युवतियों को मजदूरी नहीं मिली है. इसमें जामा थाना के सरैया गांव की सुरजमुनी मुमरू व पानो टुडू एवं ढाका गांव की पुतुल बेसरा शामिल हैं.
प्रतिनिधि मंडल ने इनमें से दो युवतियों सुरजमुनी मुमरू तथा पुतुल बेसरा को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने व पुनर्वास के लिए पांच लाख रुपये देने, पानो टुडू को पुनर्वास के लिए पांच लाख तथा 8 महीने का वेतन अविलंब उपलब्ध कराने, शेष बची तीन युवतियों मीना मरांडी, पकलु टुडू तथा बबली बेसरा को अविलंब दिल्ली से वापस लाने एवं मानव तस्करी में शामिल फुलमुनी सोरेन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में बिटिया मांझी, शोभा सोरेन, शांतिलता सोरेन, मुनी हेंब्रम आदि शामिल थीं.