जन-जन तक पहुंचायें पार्टी की नीति

शिकारीपाड़ा : झारखंड विकास मोरचा का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीति, सिद्धांतो एवं सोच को जन–जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कहा कि यहां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 2:06 AM

शिकारीपाड़ा : झारखंड विकास मोरचा का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीति, सिद्धांतो एवं सोच को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कहा कि यहां की जनता की अपेक्षाओं को साकार करने वाली सरकार यह नहीं हो सकती. राज्य की जनता बीजेपी, कांग्रेस झामुमो को परख चुकी है. इन तीनों ही दलों की कथनीकरनी में अंतर रहा है.

कहती कुछ है और करती कुछ. सरकार सूखाड़ की बात तो करती है, लेकिन मानसून से निर्भरता को समाप्त करने के लिए सिंचाई की व्यवस्था नहीं करती. राज्य शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है.

स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, तो अस्पतालों में डॉक्टर की. जेवीएम इस राज्य की रक्षा के लिए सभी 81 विधानसभा 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सम्मेलन को केंद्रीय समिति सदस्य गणोश साह अधीर, जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन, रामनारायण भगत, जमील अख्तर, मनोज जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन जिप सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष राजेश मुमरू ने की.

मौके पर जगन किस्कू, मनोज कुमार श्रीवास्तव, बरियार बेसरा, सोमलाल हेंब्रम, विरेंद्र सिंह, जहीर अब्बास, जयप्रकाश सिंह, सिराज अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, नरेश मिर्धा, मो मुन्ना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version