रिक्शा चालक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

दुमका कोर्ट : शहर के नगरपालिका चौक पर शुक्रवार को एक रिक्शा चालक के साथ दो व्यक्ति द्वारा मारपीट की गयी. इंदिरा नगर जरूवाडीह के रिक्शा चालक अर्जुन मिर्धा सदर अस्पताल में इलाजरत है. नगर थाना पुलिस को दिये बयान के अनुसार अर्जुन अपना रिक्शा नगरपालिका चौक पर खड़ा किया था. विकास सिंह और एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 2:07 AM

दुमका कोर्ट : शहर के नगरपालिका चौक पर शुक्रवार को एक रिक्शा चालक के साथ दो व्यक्ति द्वारा मारपीट की गयी. इंदिरा नगर जरूवाडीह के रिक्शा चालक अर्जुन मिर्धा सदर अस्पताल में इलाजरत है.

नगर थाना पुलिस को दिये बयान के अनुसार अर्जुन अपना रिक्शा नगरपालिका चौक पर खड़ा किया था. विकास सिंह और एवं एक अन्य नशे की हालत में आकर हरणाकुंडी चलने को कहा. जाने से मना करने पर दोनों ने मिलकर रिक्शा चालक की पीटकर घायल कर दिया.

परिवार वाले सूचना पाकर आये और अर्जुन मिर्धा को इलाज के लिए डाक्टर के पास ले गये. दर्द कम नहीं होने पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. नगर थाना पुलिस ने अर्जुन मिर्धा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Next Article

Exit mobile version