एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को बरखास्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया तथा भ्रष्टचारियों पर शिकंजा नहीं कसे जाने पर अपनी आक्रोश का इजहार किया. मुख्य रुप से संबोधित करते हुए प्रदेश सहमंत्री गुंजन मरांडी ने कहा […]
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को बरखास्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया तथा भ्रष्टचारियों पर शिकंजा नहीं कसे जाने पर अपनी आक्रोश का इजहार किया.
मुख्य रुप से संबोधित करते हुए प्रदेश सहमंत्री गुंजन मरांडी ने कहा कि वर्त्तमान यूपीए सरकार के कार्यकाल में एक से बढ़कर एक घाटालों ने जनमानस को आहत किया है और छात्रों को उद्वेलित किया है. इन घपले–घोटालों से जाहिर हो चुका है कि यूपीए सरकार अक्षम है और उसके पास देश को दिशा देने के लिए कोई नीति नहीं है.
इसी कारण देश में महंगाई,कालाधन, आर्थिक मंदी, नक्सली समस्या, महिला सुरक्षा आदि समस्याओं ने गंभीर रुप धारण कर लिया है. पाकिस्तान व चीन के दु:साहस पर प्रधानमंत्री की चुप्पी के कारण देश के नेतृत्व से जनता का विश्वास उठ गया है.